यदि आप नीट क्वालीफाई हैं और आपको भारत में सरकारी कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल पा रहा है एवं प्राइवेट निजी कॉलेज की फीस बजट से अधिक हो रही है तो आप के लिए भारत जैसी एमबीबीएस की पढ़ाई के लेवल का विकल्प काफी कम बजट में जॉर्जिया में उपलब्ध है जॉर्जिया एक पूर्वी यूरोप का देश है जो विश्व के टॉप दस सुरक्षित देशों में गिना जाता है जो अभिभावकों को एमबीबीएस के साथ-साथ अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता मुक्त रखता है जॉर्जिया में भारत जैसा मौसम होने के कारण छात्र छात्राओं को ठंड से होने वाली परेशानियों से सामना नहीं करना पड़ता है जॉर्जिया में एमबीबीएस अंग्रेजी माध्यम में यूरोपियन सिस्टम के तहत करवाई जाती है जिसमे़ 360 ECTS होते हैं विद्यार्थी 72 ECTS प्रत्येक वर्ष पढ़कर 5 वर्ष में अपनी एमबीबीएस की डिग्री पूर्ण करता है जॉर्जिया की इंटर्नशिप भारत सरकार ने मान्य कर दी है जॉर्जिया की डिग्री भारत के साथ-साथ पूरे यूरोप में मान्य होने के कारण यूरोप के सभी देशों जैसे जर्मनी ,स्पेन ,इटली, फ्रांस ,ब्रिटेन आदि यूरोपियन देशों के विकल्प खुले रहते हैं जॉर्जिया से 5 वर्ष में एमबीबीएस करके आए छात्र एवं छात्राएं भारत में सरकारी, निजी अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं एवं विदेशों में भी प्रतिष्ठित अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं जॉर्जिया में पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा एवं एमबीबीएस प्रॉब्लम बेस्ड लर्निंग यूरोपियन सिस्टम के तहत करवाई जाती है जो कि भारत में शुरू हो रहे नेक्स्ट (NEXT EXAM) के अनुरूप है ।

Sanjay Singh +91-7014719594 Bhupendra Singh +91-7014180353